भारतीय बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर एक के बाद एक सेशन में विफल साबित हो रहे है | आपको बताना चाहेंगे की डेब्यू करने वाले लुंगी नगिडी की अगुआई में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया |
यही नहीं दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 135 रनों से बुरी तरह अपनी गेंदबाजी के दम पर हरा दिया | इसी के साथ तीन मैच की सीरीज को 2-0 से जीतकर अपने नाम कर लिया है |
पहला टेस्ट मैच केपटाऊन में खेला गया था, जहा पर टीम इंडिया 73 रनों से हारी थी | लेकिन इसके बाद हमेश की तरह भारतीय क्रिकेट के फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया में मेमे के रूप में फुट पड़ा जिसे देखने के बाद आपका है है कर पेट दुखना शुरू हो जायेगा |
Ghar ki pitch par bahubali, bahar ja kar Kathakali karte..! BC 😂😂😂 #INDvSA
— ROMEO (@RowdyRomeo_) January 17, 2018
Indians at the moment:
जब 25 सालों तक हिसाब नहीं चुकाया तो 1 साल में क्या होगा। खाते में लिख लो।#INDvSA #SAvIND— Arunesh Narayan (@narayanarunesh) January 17, 2018
हम फिर भी घर के शेर हैं..
बस एक और मैच श्रीलंका से हो जाए दिखा देंगे अपनी ताकत..#INDvSA #CenturionTest— सच का आईना (@sachkaaaina) January 17, 2018
Team India….overseas mein tumse na ho payega 😂 #INDvSA
— aaditya bharadwaj (@aadibdl) January 17, 2018
#ViratKohli carrying Indian pitch to South Africa for better performance in next match. #IndvSA #SAvIND pic.twitter.com/gd5SnL5Ze7
— rahul mishra (@rahulgarhwa) January 17, 2018
#SAvIND India will definitely fight back in next match… We support #TeamIndia #INDvSA #FreedomSeries
— Manas Kumar Lenka (@ManasKumarLenk6) January 17, 2018
I think Gambhir team me chahiye.. he is best overseas opener for India.. Opening me ek perfect Left-Right combo hona chahiye.. Gambhir And Murli/Rahul#INDvSA @BCCI
— ✈🔯AKKI🔯✈ (@akshayrenukdas) January 17, 2018
अब देखना यह होगा की आखिरी टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया अपनी खोई हुई साख वापिस ला पाती है या फिर क्लीन स्वीप होकर बुरी तरह से शर्मनाक हार का सामना करती है |