आपको बताना चाहेंगे की पद्मावत के इतने कड़े विरोध और पहले ही दिन फिल्म में ऑनलाइन लीक होने के बावजूद फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है | इस बात से बॉलीवुड के स्टार रणवीर सिंह बेहद खुश है |
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रूपए की कमाई की थी, वही दूसरे दिन यह आंकड़ा 32 करोड़ पर पहुँच गया यानी दो दिनों की कमाई 56 करोड़ हुई है |
करनी सेना की खुली धमकियों और इतने उत्पात के बावजूद लोग रणवीर सिंह की एक्टिंग को देखने के लिए गए | अलाउदीन खिलजी के किरदार में दर्शकों का रणवीर सिंह ने दिल जीत लिया है | आपको बता दे की नेगेटिव रोल में रणवीर सिंह ने अपने किरदार में काफी जान डाल दी थी |
रणवीर सिंह और दीपिका की जोड़ी की यह सबसे बेहतर फिल्म साबित हुई है पहले दो दिनों की कमाई के हिसाब से, जबकि इस फिल्म को देश के ज्यादा तर सिनेमा घर वाली ने नहीं लगाया और 4 राज्यों ने भी इसे सुरक्षा के चलते रिलीज़ नहीं होने दिया |
इस पर रणवीर सिंह ने कहा की, “मैं इस समय इतना खुश हूँ कि मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूँ | इस फिल्म को बनाने के लिए काफी समय लगा है | हर किसी ने फिल्म में अपना बेस्ट देने की कोशिश की है | मुझे इस बात की खुशी है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है | खिलजी का किरदार मेरे लिए एक बहुत ही मुश्किल भरा किरदार था | मेंटली, फिजिकली और इमोशनली इस किरदार से मैं जुड़ा हुआ था | जिस तरह की प्रतिक्रिया मुझे फिल्म के लिए मिल रही है, मैं इस बात को लेकर लोगों को शुक्रिया कहना चाहूँगा |”
आपको बताना चाहेंगे की नेगेटिव रोल अदा करने के बाद बॉलीवुड में जल्दी पॉजिटिव रोल का ऑफर नहीं मिलता और अगर आपकी इमेज बॉलीवुड में पहले से लवर बॉय की हो तो जल्दी नेगेटिव रोल का लोगो को पसंद आना वाकये क़ाबलियत तारीफ़ है |
जहाँ प्रदर्शनकारी अभी भी इसका विरोध कर रहे है, वही रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल जीत रहे है | आपको बताना चाहेंगे की बाहुबली 2 और दंगल को पद्मावत ने ओवरसीज कमाई में टक्कर दे रही है |