रियलिटी शो बिग्ग बॉस 11 के विजेता का नाम सामने आ गया है | इस शो की माँ यानी शिल्पा शिंदे ने इस शो को जीत लिया है | बिग बॉस के सेट से मिल रही खबरों के मुताबिक़ शिल्पा शिंदे को सबसे अधिक वोट हासिल हुए है |
शिल्पा शिंदे की फैन फोल्लोविंग ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी से बड़ी थी लेकिन बिग बॉस 11 में श्ल्प शिंदे की फैन फोल्लोविंग में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ | पिछले साल भाबी जी घर पर है का शो शिल्पा ने अचानक से छोड़ दिया था जिसके बाद वो बहुत ज्यादा चर्चा में रही |
इस शो में उनकी सादगी को लोग काफी ज्यादा पसंद करते थे और सबसे बुरी बात यह थी की वो घर के सभी लोगो के लिए खाना बनांति थी लेकिन उनको तव्जों नहीं मिलती थी | शिल्पा शिंदे बिग बॉस की 5 वीं महिला विजेता है |
आपको बताना चाहेंगे की बिग बॉस 11 का ग्रैंड फिनाले कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है और इसके विजेता की घोषणा करने पैडमैन यानी अक्षय कुमार सेट पर पहुँच चुके है |
बिग बॉस के फीमेल विनर की बात करें तो सबसे पहले बिग बॉस की विजेता बनने का खिताब टीवी की सुपरस्टार श्वेता तिवारी को जाता है | श्वेता, बिग बॉस के सीजन 4 की विजेता रही थीं | पांचवे सीजन में इतिहास फिर एक बार दौहराया और फैन्स ने फिर से एक टीवी की सुपरस्टार बहू यानी जूही परमार को विजेता बनाया |
जूही टीवी के सुपरहिट शो ‘कुमकुम’ में नजर आई थीं | श्वेता तिवारी और जूही परमार के बाद बिग बॉस के सीजन 6 में भी यह खिताब एक फीमेल कंटस्टेंट के ही नाम रहा और इस बार शो की विनर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रसिद्ध कोमोलिका बासु यानी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया बनीं | उर्वशी को इस शो में दर्शकों ने खूब पसंद किया था |