सलमान को मारने की थी प्लानिंग, STF की गिरफ्त में बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सलमान खान को उनके ही घर की बालकनी में मारने की साजिश रच था लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर का शार्प शूटर। हरियाणा पुलिस की एसटीएफ बीते 6 जून को हैदराबाद से संपत नेहरा को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस की पूछताछ के बाद नेहरा ने बताया की उसने सलमान खान के घर की रेकी भी कर रखी थी। आपको जानकार हैरानी होगी की संपत नेहरा 1 लाख का इनामी शूटर है, जिसमे पंचकूला पुलिस द्वारा 50,000₹ और राजस्थान पुलिस द्वारा भी 50,000₹ की इनामी रकम शामिल है। यह लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है।
बात का खुलासा होने के बाद एसटीएफ 11 जून को ट्रांजिट रिमांड पर नेहरा को हैदराबाद से हरियाणा लेकर आएगी। हम सब जानते है की राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बीते 6 जनवरी को खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दें डाली थी।
बिश्नोई ने यह धमकी 1998 के काले हिरण हत्या के मामले की सुनवाई के दौरान सलमान खान को दी थी। हरियाणा एसटीएफ नेहरा को हैदराबाद की अदालत में अपनी 5 दिन की रिमांड पर लेकर आयी है, क्यूंकि इस मामले का केस हैदराबाद की कोर्ट में ही पुलिस ने दर्ज़ करवाया था।
नेहरा पर फिरौती के साथ साथ 2 दर्ज़न से अधिक मामले दर्ज़ है और नेहरा के करीबियों की माने तो इसने छात्र राजनीति के जरिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था और बाद में यह बिश्नोई गैंग के साथ जुड़ गया।
नेहरा ने पुलिस को बताया की, ”सलमान आमतौर पर दिन में बिना सुरक्षा के अपने प्रशंसकों से मिलने बालकनी में आते थे। जहां उन्हें आसानी से वहीं मारा जा सकता था। इसके लिए उसने बालकनी और प्रशंसकों के बीच दूरी का अंदाजा भी लगाया था, जिससे सही हथियार का इंतजाम किया जा सके।”
नेहरा बताया की उनकी गैंग विदेशों तक फैली हुई है, नेहरा के पास 5 विदेशी नंबर बरामत हुए है जिनसे वो विदेशो में कारोबार संभालता और धमकियां देता था। विदेशो से भारत में पैसा हवाला नेटवर्क के जरिए मंगवाया जाता है।
हरियाणा में एसटीएफ के डीआईजी बी. सतीश बालन ने बताया संपत नेहरा को फिटनेस का बहुत ज्यादा शोक था, जिसके चलते वो रोज़ाना जिम जाया करता था। आपको जानकार हैरानी होगी की संपत के पिता हरियाणा पुलिस से एएसआई के पद से सेवानिवृत्त है।
यही नहीं उसका एक भाई फ़ौज में देश की सेवा कर रहा है और उसकी बहिन की शादी हो चुकी है। डीआईजी बी. सतीश बालन ने साफ़ किया की संपत नेहरा का उसके परिवार के साथ अब कोई रिश्ता नहीं है।